बिजनौर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से दूसरा ट्रक घुस गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना बिजनौर क्षेत्र के अलीनगर खुर्द इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है।
दरअसल, बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। जहां सड़क पर खड़े डंपर को कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में कंटेनर सवार चालक और खलासी व डंपर का चालक शामिल है। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसा इतना भीषण था कि शवों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी।
बताया गया कि डंपर का टायर पंचर हो गया था। इसके चालक और क्लीनर टायर बदल रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों वाहन काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। वहीं कंटेनर में फंसे शवों को निकालना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो गया। जिसके बाद जेसीबी मंगाकर दोनों वाहनों को अलग किया गया और शवों को बाहर निकाला गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। बताया गया कि यह पूरा मामला थाना बिजनौर क्षेत्र के अलीनगर खुर्द इलाके का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।