21 मार्च को बिजनौर के व्यापारी के बेटे ने थाना रकाबगंज मे अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जानकारी दी थी कि पिता 15 मार्च से गायब हैं। उसके बाद बेटे ने जानकारी दी कि 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। इस संबंध में भी थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज हुआ। एसओजी की सिटी टीम के साथ सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी पप्पू को गिरफ्तार किया व्यापारी को सकुशल बरामद किया गया। व्यापारी के फोन से ही उसके पार्टनर को कॉल कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। दो किडनैपर भागने में सफल हो गए हैं।
पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी के कहने पर यह काम किया है। उसके साथियों ने बताया था कि व्यापारी के पास बहुत पैसा है। इसलिए पूरी साजिश रची गई, व्यापारी को बिजनौर से बर्फ की मशीन सही करने के बहाने से आगरा बुलाया गया पकड़े गए आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, 12 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर और एक बाइक बरामद की। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट भी मुकदमा दर्ज किया गया।