यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। सभी पार्टी चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं। इसी बीच BJP, समाजवादी पार्टी समेत सभी राजनीतिक दल जिताऊ उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर रहे हैं। निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बयाना सामने आया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव को लेकर मंत्रियों को साफ निर्देश दिए है कि कोई भी अपने रिश्तेदार या किसी परिजन को टिकट देने के लिए दबाव न बनाए। केवल ऐसे उम्मीदवारों को सभी की सहमति से चयन किया जाए जो जिताऊ और योग्य हों।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रदेश के तमाम मंत्रियों को भी निकाय चुनाव को लेकर सख्त निर्देश हैं। मंत्रियों से बागी उम्मीदवारों पर नजर रखने का कहा गया है। मंत्री इस बात पर ध्यान दें कि कोई उम्मीदवार बागी न हो जाए। निकाय चुनाव में मंत्रियों को प्रभारी क्षेत्र के साथ-साथ गृह जनपद में भी उम्मदीवारों को जिताने की जिम्मेदारी होगी।”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,“अगर इन मंत्रियों की जरुरत किसी और जनपद हुई तो वहां के उम्मीदवारों को जिताने के लिए भी उन्हें दूसरे जनपदों में भी प्रवास करना पड़ेगा। प्रत्याशियों का चयन सहमति से किया जाए और बागियों का भी ध्यान रखा जाए।”
यूपी निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है। दोनों चरणों में 9-9 मंडलों में वोटिंग होगी। इनमें पहले चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी में मतदान होना है, जिसके लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल कर उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
दूसरे चरण में भी 9 मंडल में वोटिंग होनी है। जिसमें मेरठ, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर शामिल हैं। दूसरे चरण के लिए नामांकन की तारीफ 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक है।