हरियाणा से बिहार जा रहे अवैध शराब के साथ चार तस्कर मिर्जापुर में गिरफ्तार
नेशनल हाईवे पर चेकिंग में पकड़े गए चार तस्कर, दो लग्जरी कारें सीज
मीरजापुर, 19 मई(हि.स.)। लालगंज पुलिस और एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने सोमवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की। टीम ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 300 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी शराब की खेप हरियाणा के फरीदाबाद से लाकर बिहार पहुंचाने की फिराक में थे। तस्करी में प्रयुक्त दो लग्जरी कारें स्विफ्ट डिजायर और विन्टो भी सीज कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लालगंज क्षेत्र के चेरूईराम नेशनल हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान दो संदिग्ध कारों को रोका गया। तलाशी लेने पर स्विफ्ट डिजायर से 48 बोतल और विन्टो कार से 252 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (प्रत्येक बोतल 750 एमएल) बरामद हुईं।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान दीपनारायण यादव (राजीवनगर, पटना), रोहन सिंह (राजीवनगर, पटना), गोलू कुमार (दिघ्घा, पटना) और रोहन कुमार (कुंजी, पटना) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि शराब की यह खेप फरीदाबाद, हरियाणा से लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ले जाई जा रही थी।
शराब को कार में छिपाकर कर रहे थे तस्करी
तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे अक्सर शराब को गाड़ियों के दरवाजों, सीटों के नीचे और ट्रंक में छिपाकर ले जाते हैं ताकि चेकिंग में पकड़े न जाएं। लेकिन इस बार वे लालगंज पुलिस की मुस्तैदी से नहीं बच सके। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त दोनों वाहन एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज कर दिए गए हैं।
शराब माफियाओं की कमर तोड़ेगी पुलिस की ये कार्रवाई
इस बड़ी बरामदगी को मीरजापुर पुलिस ने शराब तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार बताया है। अधिकारियों का कहना है कि जिले में अवैध शराब की आपूर्ति और पारगमन को रोकने के लिए इस तरह के सघन चेकिंग अभियान लगातार चलते रहेंगे। शराब तस्करों के नेटवर्क और स्रोतों की भी जांच की जा रही है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?
इस पूरी कार्रवाई के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि हमारी टीम ने सतर्कता और सटीक सूचना के आधार पर ये सफलता हासिल की है। अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।