श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर सेना के पराक्रम का अभिनंदन

मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से जवानों को असीम शक्ति देने की प्रार्थना की गई

वाराणसी,10 मई (हि.स.)। भारत पाकिस्तान के बीच सरहद पर तनाव संघर्ष को देखते हुए शनिवार को धर्म नगरी काशी में श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर नमामि गंगे के सदस्यों के साथ श्रद्धालुओं ने भारतीय सेना के शौर्य का अभिनंदन किया।

सेना के वीर जवानों का उत्साहवर्धन करते ​हुए मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से जवानों को असीम शक्ति देने की प्रार्थना भी की गई। राष्ट्रध्वज तिरंगा और भारत माता की तस्वीर लेकर ललिता घाट स्थित गंगा द्वार पर युवा भारत माता की जय, जय हिंद की सेना, वंदे मातरम का गगनभेदी उद्घोष युवा करते रहे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान की मिसाइल और ड्रोन ध्वस्त करने के लिए सेना का अभिनंदन है। पाकिस्तान की ओर से मिसाइल हमले के दुस्साहस को भारतीय सीमा पर विफल करने के लिए सभी देशवासी सेना की सराहना कर रहा है। हिंदू यात्रियों के आतंकियाें की कायराना नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों को और समस्त देश को न्याय दिलाने के लिए हो रही इस कार्रवाई ने समूचे देश के स्वाभिमान और हिम्मत को बढ़ाया है। इस दाैरान सुनील सोनी, राजेश्वरी, अभिषेक त्रिपाठी, रमेश सोनकर आदि माैजूद रहे।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights