पुलिस ने पकड़े चाचा-भतीजे, दोनों मिलकर करते थे चोरी
फिरोजाबाद, 10 मई (हि.स.)। रामगढ़ थाना की पुलिस ने शनिवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। रिश्ते में दाेनाें चाचा-भतीजे हैं। इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे शनिवार को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दाैरान एक सूचना के बाद अभियुक्त राहुल उर्फ चुम्मा निवासी 60 फुटा रोड काली माता मन्दिर के पास व अलताब निवासी काली टंकी के पास अब्बास नगर को नंगला गुलरिया मोड़ कच्चा रास्ता से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाईकिल बिना नम्बर, दो बैटरी (टैक्ट्रर की) व तीन चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आराेपिताें का आपराधिक इतिहास है। पूछताछ में आराेपित राहुल उर्फ चुम्मा ने बताया कि सर्दियों की रात उसने भतीजे अलताब के साथ मिलकर खड़े ट्रैक्टरों से कई बार में काफी बैटरियां चोरी की थी। चोरी की गई सभी बैटरियों को अनजान व्यक्तियों को बेच दिया। हम दोनों चाचा भतीजे आज दो बैटरियों, चोरी के मोबाइल व मोटरसाईकिल को बेचने के लिये बाहर ले जा रहे थे, तभी उन्हें पकड़ लिए गए।
बता दें कि थाना रामगढ़ क्षेत्र के नगला पिपलिया निवासी राजेश कुमार ने 3 फरवरी 2025 को थाना रामगढ़ पर सूचना दी कि 8 व 10 जनवरी को उसके घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी, उक्त दाेनाें आराेपिताें ने इस चाेरी की घटना काे भी स्वीकारा है।————–