पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। ममता ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी यह दावा करते हैं कि उन्हें भगवान ने भेजा है तो लोग उनके लिए मंदिर बनवाएंगे। लेकिन शर्त यह है कि वह देश के लोगों को परेशान ना करें।

दरअसल पीएम मोदी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जब मेरी मां जीवित थीं तो मैं मानता था कि मैं जैविक रूप से पैदा हुआ हूं। उनके निधन के बाद जब मैं अपने अनुभवों पर विचार करता हूं तो मुझे यकीन होता है कि भगवान ने मुझे भेजा है।

पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अब वो कह रहे हैं कि उनका कोई जैविक माता-पिता नहीं है। उन्हें भगवान ने भेजा है। वह 2047 तक भगवान के दूत के रूप में धरती पर रहने वाले हैं।

अगर वो भगवान हैं तो अच्छा है। लेकिन भगवान तो राजनीति करते नहीं फिरते हैं, भगवान लोगों को बुरा भी नहीं कहते हैं, वो लोगों को दंगों में नहीं मारते, लोगों से झूठ नहीं बोलते।

ममता ने कहा कि अगर आप भगवान हैं तो आपके लिए मंदिर बनेंगे। आप के ऊपर लोग मिठाई और फूल चढ़ाएंगे। बशर्ते आप भारत के लोगों को परेशान करना बंद कर दें। ममता बनर्जी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि टीएमसी सरकार उखाड़ फेंकने की मोदी जी की इच्छा अधूरी रह जाएगी।

प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान कहा कि नतीजे आने के बाद टीएमसी सरकार के गिने-चुने दिन रह जाएंगे। लोकतांत्रित तरह से चुनी गई सरकार के लिए यह कहना धमकी है। लेकिन पीएम मोदी की इच्छा पूरी नहीं हो पाएगी।

भाजपा को लोकतांत्रिक सरकार गिराने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। लोकसभा चुनाव में जनता टीएमसी को जनादेश देगी और भाजपा की हसरतें अधूरी रह जाएंगी। बता दें कि 1 जून को लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण के मतदान होंगे और 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights