प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से पूरे देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई बातों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2047 तक देश को विकसित बनाने लिए अपना विजन जनता के सामने रखा। ओलंपिक 2036 को लेकर भी पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का सपना है कि ओलंपिक 2036 देश में हो, हम उसकी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करेंगे। इससे देश में खेल का माहौल बेहतर होगा। इसके लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने का काम चल रहा है। इससे पहले पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीट से भी पीएम नरेंद्र मोदी ने इस विषय को लेकर बातचीत की थी।
ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाले एथलीटों से पीएम मोदी ने 2036 ओलंपिक को लेकर बातचीत की थी। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि आपकी राय 2036 के लिए हमारी दावेदारी में मदद करेगी। हम इस बात पर समझ बना पाएंगे कि हम बेहतर तरीके से तैयार कैसे रहें। भारत ने लगातार ओलंपिक की मेज़बानी करने की इच्छा जताई है और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख थॉमस बाक से भी समर्थन हासिल किया है।
2036 खेलों की मेज़बानी के बारे में फ़ैसला अगले साल होने वाले आईओसी चुनावों के बाद ही होने की उम्मीद है, जब नए अध्यक्ष के कार्यभार संभालने की उम्मीद है। इससे भारत की दावेदारी पर भी असर पड़ सकता है। भारत अपनी तैयारियों को मजबूत करने और 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए एक मजबूत मामला पेश करने की उम्मीद करता है। प्रधानमंत्री की पहल भारत में एक मजबूत खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की है।