नूंह हिंसा के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है। वह नल्हड़ आगजनी के साथ नूंह के साइबर थाने में तोड़फोड़ मामले में वांछित था। उसकी पहचान फिरोजपुर नमक गांव निवासी ओसामा उर्फ पहलवान के रूप में हुई है। आरोपी को बुधवार रात उजीना कच्चे नाले के पास से पकड़ा गया। आरोपी से कट्टा और मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, साइबर थाना एसएचओ विमल कुमार की टीम बुधवार रात को उजीना गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी फिरोजपुर नमक से ससुराल आली मेव गांव जाएगा। कुछ समय बाद मोटरसाइकिल पर युवक नजर आया, लेकिन वह पुलिसकर्मियों को देखकर कच्चे नाले की ओर जाने लगा। पुलिसकर्मियों को नजदीक आता देख उसने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में गोली उसके दाहिने पैर में जा लगी। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया।
आरोपी को नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। आरोपी की हालत में सुधार होने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 जुलाई को हिंसा के दौरान आरोपी नूंह के बस अड्डा, झिंडा चौक, अड़बर चौक, नल्हड़ मंदिर और साइबर थाना में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों में शामिल था। अभी तक पुलिस नूंह हिंसा के मामले में 292 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस हिंसा में अब तक 61 मामले दर्ज हो चुके हैं।
सोहना की जावेद कॉलोनी में 31 जुलाई की रात में हुई हिंसक घटना में बजरंग दल के संयोजक प्रदीप शर्मा की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान 24 वर्षीय अजहरूद्दीन उर्फ अज्जू निवासी रायपुर कॉलोनी सोहना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। बता दें कि इस हत्या के मामले में एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता पर भी आरोप लगा था, लेकिन अभी उनकी इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है।