विहिप के शिविर में दंत कुंभ के चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
महाकुम्भनगर, 27 फरवरी (हि.स.)। महाकुम्भ में विश्व हिंदू परिषद(विहिप) के सेवा विभाग की ओर से सेक्टर-18 में दंत कुंभ का आयोजन किया गया। इस दंत कुम्भ में जिन चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी, उन्हें विहिप के पदाधिकारियों ने गुरुवार को सम्मानित किया।
विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर शर्मा एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह ने चिकित्सकों को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।विहिप के द्वय पदाधिकारियों ने बताया कि इस दंत कुंभ में 06 हजार से अधिक लोगों ने परामर्श लिया। इस दौरान दवाएं, पेस्ट और ब्रश वितरित किए गए। इस शिविर में 60 चिकित्सक, स्थानीय दंत चिकित्सक, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, डेंटल सर्जन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के चिकित्सकों ने सेवाएं दी। दंत कुंभ में डिजिटल उपकरणों द्वारा 15 हजार से अधिक दर्शनार्थियों, भक्तों के ब्लड प्रेशर शुगर का परीक्षण हुआ।
केंद्रीय संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर शर्मा ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में चिकित्सा के इस दंत कुंभ आयोजन से दांत, मुख रोगों के प्रति जागरूकता के क्षेत्र में यह प्रशंसनीय कदम है। आगे चलकर वृहद स्वरूप प्राप्त हो इसका प्रयास हम सबको मिलकर करना होगा। यह अभियान कुंभ तक ही सीमित न रहकर अनेक ऐसे आयोजन समय-समय पर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए आयोजित होते रहेंगे। इस अवसर पर काशी प्रांत के सेवा प्रमुख अनिल सिंह उपस्थित रहे।