भारत में आज से iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू हो रही है। एप्पल ने 9 सितंबर को आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था। इस फोन में इट्स ग्लोटाइम नाम का एआई फीचर है, जिसको लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। भारत में आज से शुरू हो रही सेल को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। मुंबई में एप्पल स्टोर के बाहर लोग बीती रात से लाइन में लगे हैं।

मुंबई स्थित बीकेसी में सैकड़ों की संख्या में लोग आई फोन खरीदने के लिए लाइन में लगे हैं। यहां हर आयु वर्ग के लोग लाइन में खड़े हैं और एप्पल स्टोर खुलने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि बीकेसी स्थिति एप्पल स्टोर सुबह 8 बजे खुलेगा, लेकिन लोग बीती रात से ही यहां लाइन लगाकर खड़े हैं।

वहीं दिल्ली में भी आई फोन खरीदने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक में भी लोग लंबी कतार में खड़े नजर आ रहे हैं।

iPhone 16 खरीदने के लिए उज्जवल शाह अहमदाबाद से मुंबई पहुंचे हैं। उनका कहना है कि वह 21 घंटे से यहां लाइन में खड़े हैं। उज्जवल गुरुवार की सुबह 11 बजे से यहां लाइन में खड़े हैं और एप्पल स्टोर के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। उज्जवल इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि जब आज स्टोर खुलेगा तो वह पहले ग्राहक होंगे जो स्टोर के भीतर जाएंगे।

उज्जवल शाह का कहना है कि इससे ज्यादा मैं कभी उत्साहित नहीं था। फोन में जो कैमरा बटन है, स्क्रीन साइज बड़ी की है, फास्ट वायरलेस चार्जिंग हैं, एप्पल इंटेलिजेंस आएगा इसमे, इन सबको लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मुंबई को जो माहौल है वह बहुत ही अलग है, फोन का उत्साह, स्टोर का उत्साह अलग ही है, इसमे बहुत मजा आता है। पिछले वर्ष मैं यहां 17 घंटे रुका था।

#WATCH | Maharashtra | A customer Ujjwal Shah says “I have been standing in the queue for the last 21 hours. I have been here since 11 AM yesterday and I will be the first one to enter the store today at 8 AM. I am very excited today…The atmosphere in Mumbai for this phone is… pic.twitter.com/I5fftgi3ho

— ANI (@ANI) September 20, 2024 ” data-loaded=”true”>

#WATCH | Maharashtra | A customer Ujjwal Shah says “I have been standing in the queue for the last 21 hours. I have been here since 11 AM yesterday and I will be the first one to enter the store today at 8 AM. I am very excited today…The atmosphere in Mumbai for this phone is… pic.twitter.com/I5fftgi3ho

— ANI (@ANI) September 20, 2024

  • Apple Batterygate: क्या है ‘बैटरीगेट’? आईफोन यूजर्स को एप्पल क्यों दे रहा मुआवजा?

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights