सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार से रहें सावधान

नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। केंद्र सरकार ने नागरिकों से इस समय सोशल मीडिया पर हो रहे दुष्प्रचार से सावधान रहने की अपील की है। सरकार ने भारत-पाकिस्तान युद्ध के तेज होने पर भारतीय सैनिकों के रोने और चौकियां छोड़ने की सोशल मीडिया पोस्ट को फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया। सरकार ने कहा कि श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास करीब 10 विस्फोट होने और जयपुर एयरपोर्ट पर विस्फोट की आवाज सुने जाने के दावे पूरी तरह फर्जी हैं। एक भारतीय पोस्ट को नष्ट करने का दावा भी निराधार है। इसके अलावा दिल्ली-मुंबई एयरलाइन मार्ग पर सेवाएं अस्थायी रूप से बंद होने का दावा असत्य है। दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट के कुछ हिस्सों को बंद करने की अवधि बढ़ाने की बात पूरी तरह बेबुनियाद है।

भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की फैक्ट चेक शाखा ने सोशल मीडियो पर प्रसारित इस सामग्री की जांच की। पीआईबी की पड़ताल में ऐसे दावे फर्जी पाए गए। पीआईबी ने सैनिकों के रोने वाले पुराने वीडियो पर अलर्ट जारी किया गया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के तेज होने पर भारतीय सैनिक रो रहे हैं और अपनी चौकियां छोड़ रहे हैं। पीआईबी की फैक्ट चेक शाखा ने कहा कि यह वीडियो 27 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया और इसका भारतीय सेना से कोई संबंध नहीं है। सच यह है कि वीडियो में एक निजी रक्षा कोचिंग संस्थान के छात्र भारतीय सेना में अपने चयन का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहे युवा अपनी सफल भर्ती की खबर पाकर खुशी से भावुक हो गए।

पीआईबी की फैक्ट चेक शाखा ने कहा कि ‘एजेइंग्लिश’ ने दावा किया कि ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास करीब 10 विस्फोट हुए हैं। यह दावा फर्जी है। प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें। भ्रामक और भ्रम पैदा करने के इरादे से किए गए इन झूठे दावों के झांसे में न आएं। पीआईबी के अनुसार ऐसा ही एक दावा जयपुर एयरपोर्ट के बारे में किया गया। जयपुर एयरपोर्ट पूरी तरह सुरक्षित है। वहां कोई विस्फोट नहीं हुआ।

पत्र एवं सूचना कार्यालय की फैक्ट चेक टीम ने एक प्रोपेगैंडा पर अलर्ट भी जारी किया है। टीम ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट में झूठा दावा किया गया है कि एक भारतीय पोस्ट को नष्ट कर दिया गया है। यह दावा फर्जी है।यह वीडियो पुराना है और ऑपरेशन सिंदूर के बाद की किसी गतिविधि से संबंधित नहीं है। यह वीडियो मूल रूप से 15 नवंबर 2020 को यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया था।

फैक्ट टीम शाखा ने कहा कि यह भी दावा किया जा रहा है कि दिल्ली-मुंबई एयरलाइन मार्ग पर सेवाएं अस्थायी रूप से बंद हैं। यह दावा भी झूठा है। सच यह है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने परिचालन कारणों से दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों के भीतर हवाई यातायात सेवा (एटीएस) मार्गों के 25 खंडों को अस्थायी रूप से बंद करने की अवधि बढ़ाई है। पीआईबी की फैक्ट चेक शाखा के विशेषज्ञों ने अपील की है कि भ्रामक बनाने और भ्रम पैदा करने के इरादे से किए गए ऐसे झूठे दावों के झांसे में न आएं।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights