योगी सरकार अयोध्या के हर क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास कर रही है। आमजन को सरयू की लहरों के किनारे जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त पार्क मिलेगा। पार्क में रोशनीयुक्त झरना की अलग छवि दिखेगी। संगीत की धुन पर फौव्वारे लोगों को आकर्षित करेंगे। खूबसूरत पौधों से पार्क गुलजार रहेंगे। खूबसूरत फूल लोगों को आकर्षित करेंगे। इस खूबसूरत नजारे का लोग लुत्फ उठा सकेंगे। इसे साकार करने की तैयारी उद्यान विभाग ने शुरू कर दी है। विभाग की मंशा है कि सरयू नदी के किनारे ऐसा पार्क विकसित हो, जो जिलेवासियों के आकर्षण का केंद्र बन जाए।
गुप्तारघाट स्थित गुप्तार पार्क कंपनी गार्डेन 35 एकड़ में फैला है। सड़क के दोनों ओर स्थित 20 एकड़ भूमि पर इस आधुनिक पार्क को विकसित किया जाएगा। इसे विकसित करने में विभाग आठ करोड़ 50 लाख रुपये खर्च करेगा। पार्क में बच्चों के लिए तरह- तरह के आधुनिक झूले लगाए जाएंगे। यहां मनोरंजन के सभी साधन होंगे। बच्चों के खेलने के लिए बड़ा क्षेत्र विकसित किया जाएगा। जहां बच्चे हर पल का आनंद उठा सकेंगे।
युवाओं और बुजुर्गों के लिए योग शेड व ओपेन जिम का निर्माण किया जाएगा। आसपास पौधों से पूरा क्षेत्र हरियाली से हराभरा रहेगा। पाथ-वे बनाया जाएगा, पीने के लिए आरओ वाटर कूलर की स्थापना की जाएगी और बेहतरीन लाइटिंग की जाएगी। बिजली पर निर्भरता खत्म करने के 10 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगाया जाएगा। जिला उद्यान अधीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि गुप्तारघाट पर आधुनिक विकसित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है। प्रस्ताव स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।