रोटरी प्लैटिनम ने “डिजिटल सतर्कता, सुरक्षित भविष्य” पर किया जागरूक
प्रयागराज, 04 मई (हि.स.)। डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी, डाटा चोरी और सोशल मीडिया से जुड़ी सुरक्षा चुनौतियों के प्रति आम नागरिकों विशेषकर बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के तत्वावधान में रविवार को जीरो रोड स्थित एक होटल में “डिजिटल सतर्कता, सुरक्षित भविष्य” विषय पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।
सत्र में साइबर क्राइम पुलिस प्रयागराज से एसएचओ राजीव कुमार तिवारी, एससीओ गणेश प्रसाद गौड़ बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे। उन्होंने साइबर अपराधों की प्रकृति, उनकी गंभीरता तथा सुरक्षा उपायों पर विस्तार से जानकारी साझा की। वक्ताओं ने कहा कि, “मोबाइल और इंटरनेट जितने उपयोगी हैं, उतने ही खतरनाक भी हो सकते हैं, यदि इनका उपयोग सावधानी से न किया जाए।”कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए क्लब अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने कहा कि रोटरी केवल सेवा का संगठन नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाला एक सशक्त मंच है। आज का सत्र हर आयु वर्ग के लिए अत्यंत प्रासंगिक है, क्योंकि साइबर अपराध अब हर घर की वास्तविकता बन चुके हैं। क्लब का प्रयास रहेगा कि हम इस विषय पर स्कूलों व अन्य मंचों पर भी निरंतर जागरूकता फैलाएं।
कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन गौरव वीरेंद्र अग्रवाल ने संचालन किया और डिजिटल सुरक्षा को रोटरी की सामाजिक ज़िम्मेदारी बताया। रोटेरियन प्रमय मितल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम सभी को न केवल स्वयं, बल्कि बच्चों को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सतर्कता से व्यवहार करना सिखाना चाहिए।
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि सत्र में केस स्टडीज़ और वास्तविक घटनाओं के माध्यम से यह समझाया गया कि साइबर ठग किस तरह मासूम नागरिकों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने कहा, हमारी मीडिया टीम इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेगी, क्योंकि जागरूकता ही सुरक्षा का सबसे प्रभावी माध्यम है। कार्यक्रम में सचिव सुमित अग्रवाल सहित क्लब के सभी सदस्य, उनके परिजन, तथा बड़ी संख्या में बच्चे व युवा उपस्थित रहे।समापन प्रतिभागियों को डिजिटल सुरक्षा सम्बंधी जानकारी पुस्तिकाएं एवं प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। क्लब ने भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी एवं समाजोपयोगी कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया।