गंगा में मछली पकड़ने गए अधेड़ की डूबने से मौत
मीरजापुर, 19 मई (हि.स.)। शिवपुर स्थित राम गया घाट पर गंगा किनारे मछली पकड़ने गए एक अधेड़ की जिंदगी का साेमवार का दिन आखिरी दिन बन गया। 45 वर्षीय बाबूलाल निषाद की गंगा में डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में मातम पसरा है।
सोमवार सुबह करीब 10 बजे बाबूलाल निषाद पुत्र दुर्गा प्रसाद निषाद, जो राम गया घाट निषाद बस्ती के रहने वाला था, मछली पकड़ने के लिए अपने घर से एक जाल लेकर निकले। मछली पकड़ते वक्त उसने जैसे ही स्नान के लिए गंगा में डुबकी लगाई, पहले से डाले गए “जोर” (मछली पकड़ने का तार) में उसका गला फंस गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, वह गंगा की लहरों में समा चुका था।
काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। राम गया घाट पहुंचकर जब वहां मौजूद लोगों ने “जोर” उठाया तो उसमें बाबूलाल की लाश फंसी मिली। स्थानीय युवक शुभम, राजू और कुंदू ने तत्परता दिखाते हुए उसे बाहर निकाला और तत्काल विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर विंध्याचल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद मोर्चरी हाउस भेज दिया गया।