यूपी के बुलंदशहर से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसपर आरोप है कि वह बांगलादेश से आकर अवैध तरीके से हिंदुस्तान में रह रहा था। आरोपी 33 साल पहले भारत आया, जिसके बाद वह कलकत्ता और सहारनपुर में रहने के बाद पिछले 28 सालों से अपनी पहचान छुपाकर बुलंदशहर में रह रहा था। बता दें कि आरोपी फिजियोथेरेपी का काम करता है। साल 1995 में उसने बुलंदशहर में ही एक महिला से निकाह किया था। मामले की पोल तब खुली जब उसके पासपोर्ट बनवाने के लिए किए गए आवेदन की जांच हुई। फिलहाल, पुलिस और खुफिया विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आरोपी इदरीश के कुल पांच बच्चे हैं। इनका एक लकड़ा यूपी के AMU में अरबी से पीएचडी कर रहा है। एक दिल्ली में पढ़ रहा है। बाकी बच्चे भी अलग अलग शहरों में पढ़ाई कर रहे हैं। आरोपी इदरीश के पास से 7 बैंकों के पासबुक भी बरामद हुई हैं। पुलिस अब बैंक खातों को भी खंगालने में जुटी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights