बिहार से सटे हुए यूपी के कुशीनगर जिले के नेबूआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां पर 16 साल की नबालिक बच्ची की सोने के दौरान गला काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। इस पूरी घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह पूरा मामला नेबूआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नौरंगिया नौका टोले का है। जहां पर 16 साल की नाबालिक प्रिया की शनिवार सुबह कमरे में लाश मिली। सुबह होते ही जब पिता जय नारायण सिंह प्रिया के कमरे में पहुंचे तो देखा कि प्रिया जिस स्थान पर सोई थी वहां खून बह रहा था। प्रिया की गला काट करके निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस पूरी घटना की जानकारी मृतक प्रिया के पिता ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना में पिता जय नारायण सिंह के तहरीर पर पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है। यह घटना उस समय हुई जब प्रिया अपने कमरे में सो रही थी, इस पूरी घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पिता जय नारायण सिंह ने इस पूरे मामले पर तहरीर में नामजत लोगों के नाम दिए हैं जिस आधार पर पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है।

थाना अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने कहा तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। इस पूरे मामले पर नेबूआ नौरंगिया थाना अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि पिता की तहरीर के आधार पर पूछताछ की जा रही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है हत्या किसने की इसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक युवक ने दिल्ली से एक 20 साल की युवती से शादी का वादा कर उसे अपने गांव लाया। शादी तो दूर दरिंदे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस युवती को बंधक बना लिया और बारी-बारी से दुष्कर्म किए। मंगलवार को पीड़िता आरोपियों के चंगुल से बचकर थाने पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने जब पीड़ित युवती से पूछताछ की तो पता चला कि  वह गंगानगर, राजस्थान अपनी बड़ी बहन के घर आई थी। तीन दिन पहले गंगानगर से दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची। उसे केरल अपने भाई के पास जाना था। स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने के दौरान उसे पुणे निवासी मनोज गायकवाड़ मिला। प्यार भरी बातें करने लगा। केरल की ट्रेन में उसके साथ बैठ गया। इस दौरान शादी का झांसा दिया। कैंट स्टेशन पर उतारने के बाद वह उसे गांव भालरा, किरावली निवासी अपने दोस्त कान्हा के यहां ले गया।

 

 

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights