मेरठ: दहेज प्रथा को लेकर भले ही देश में कानून बना दिए गए हैं उसके बावजूद भी महिलाएं दहेज के लिए आए दिन पड़ताड़ित की जा रही हैं और कई तरह की अमानवीय यातनाओं की शिकार हो जाती है। ऐसा ही एक ताजा मामला मेरठ जिले से सामने आया है जहां पर एक नवविवाहिता ने अपने पति और जेठ पर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग न पूरी होने पर उसके हैवानियत की घटना का अंजाम दिया गया है। पीड़िता ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो उसके था जेठ ने दुष्कर्म का प्रयास किया।
जानकारी के मुताबिक मामला मेरठ में लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है, जहां पर नवविवाहिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति अश्लील वीडियो दिखाकर और उसके साथ कुकर्म करता था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है। पीड़ित ने बताया कि अपना घर बचाने के लिए मायके वालों को कुछ नहीं बताया, लेकिन जब बदार्शत के बाहर हो गया तो थक हार कर मायके वालों को इस बात की जानकारी दी। वहीं, मामला सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई तो महिला के शौहर ने उसे भरी पंचायत में तीन तलाक दे दिया।
पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी पांच महीने पहले लिसाड़ी गेट के युवक के साथ हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी में एक लाख रुपये नकदी और बुलेट न मिलने पर ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करते रहे। एक दिन उसके शौहर ने भी अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ कुकर्म किया। लेकिन गृहस्थी बचाने के लिए वह सब कुछ बर्दाश्त करती रही। हद तो तब हो गई, जब एक दिन महिला के जेठ ने उसे बाथरूम में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। महिला का आरोप है कि उसके शौहर ने भरी पंचायत में उसे तीन तलाक का फरमान सुना दिया। फिलहाल इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जांच कर विधिक कार्रवाई के आदेश दिए है।