सीएम योगी ने कहा कि किसी सनातनी के लिए संवेदना का एक शब्द न बोलने वाले सपा, बसपा और कांग्रेस के नेता माफियाओं के घर जाकर फातिया पढ़ रहे हैं। कहा कि 500 साल बाद प्रभु श्रीराम के मंदिर रामनवमी भव्यता और दिव्यता से मनाई जाएगी। इस दिन को देखने के लिए कितनी ही पीढ़ियां चली गईं।
नगीना सीट पर प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा करने पहुंचे यूपी के सीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा सरकार सामान्य लोगों को राम और माफियाओं को राम नाम सत्य है की नीति पर काम कर रही है। यूपी में सही वोट ने प्रदेश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी।
नगीना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओमकुमार के समर्थन में नहटौर विधानसभा में हुई चुनावी सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और सपा के राज में आस्था पर ही संकट खड़ा हो गया था। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को चुनाव हरवाया था और सपा के नेता 2012 में सरकार बनने पर वंचित समाज के स्मारक तोड़ने की बात कहते थे। देश का बाहर सम्मान नहीं था, आतंकवाद और नक्सलवाद सिर चढ़कर बोलता था। गलत दिशा में गए वोट ने लोगों की पहचान पर ही संकट खड़ा कर दिया था लेकिन सही दिशा में दिए वोट ने उत्तर प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदल दी है।