विकासखंड बीकापुर के पातूपुर गांव में तैनात सफाई कर्मी पूनम की पुत्री तृप्ति का अंडर-19 टेनिस बाल क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है। आज शनिवार से श्रीलंका कोलंबो में शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में तृप्ति अपनी प्रतिभा से प्रदेश/ देश के लिए खेलके अयोध्या जनपद को गौरवान्वित करेगी। तृप्ति के अलावा अयोध्या की दो अन्य नीलम निषाद गुप्तार घाट, अदबिया बानो राठ हवेली अयोध्या कुल 3 बेटियों का इंडो श्रीलंका (कोलम्बो) अंडर-19 अंतर्राष्ट्रीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। कोलंबो में आज 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक शुरू हो रहे खेल प्रतियोगिता मे अपने खेल-कौशल से देश / प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कोलंबो पहुंचने के बाद वहां से अपनी फोटो भी भेजा है।
प्रधान प्रतिनिधि पातूपुर मुकुल आनंद ने बताया कि ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी पूनम सदर बाजार अयोध्या में रहती हैं। उनकी बेटी तृप्ति के अलावा दो अन्य बेटियों का भी जिला विद्यालय क्रीडा समिति अयोध्या द्वारा प्रतियोगिता में चयन हुआ है। गांव में तैनात सफाई कर्मी की पुत्री तृप्ति के अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में चयन होने पर प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे, प्रधान मुकेश निषाद सहित लोगों द्वारा खुशी का इजहार करते हुए सफलता के लिए बधाई दिया है।