गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र में बीते सप्ताह सड़क हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान मंगलवार रात दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बुलंदशहर जिले के निवासी गौरी शंकर शर्मा के रूप में हुई है और मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

बादलपुर पुलिस थाने के प्रभारी अमरेश कुमार सिंह ने शिकायत के हवाले से बताया कि 20 अगस्त को गौरी शंकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बुलंदशहर से गाजियाबाद जा रहा था तभी जीडीबी ढाबा के पास एक अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सिंह ने बताया कि उसे दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां उसने मंगलवार की रात दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी के अनुसार, एक अन्य मामले में मंगलवार रात अशोक कुमार नामक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा मोहित राघव ड्यूटी पर जा रहा था, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर छपरौला के पेट्रोल पंप के पास एक कार ने राघव को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights