बिजनौर में शादी के 11 दिन पहले सिरफिरे आशिक ने गोली मारकर युवती की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के चेहरे पर एक भी शिकन नजर नहीं आई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसने एकतरफा प्यार में उसकी हत्या की है और वो युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन वो मान नहीं रही थी, इसलिए मूड में आया तो उसे मार दिया।
जानिए पूरा मामला
यह मामला बिजनौर के कोतवाली देहात इलाक का है। यहां पर एक सिरफिरा आशिक शिवांग भावना (25) नाम की युवती से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन, भावना शादी के लिए नहीं मान रही थी और उसकी शादी कही और तय हो गई। जिसके बाद शिवांग ने भावना को बीच सड़क पर गोली मार दी और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी के पिता सुशील त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया है। घटना रविवार की है। पुलिस के मुताबिक, उस दिन सुबह करीब 9:20 बजे गांव करौंदा चौधर निवासी वेदप्रकाश शर्मा अपनी बेटी भावना उर्फ नीशू और छोटी बेटी आकांक्षा को लेकर बाइक से नगीना के बाजार जाने के लिए घर से निकले। गांव हीमपुर मानक उर्फ बढ़ापुर के पास जंगल की ओर से बाइक पर आए शिवांग ने भावना को गोली मार दी।
4 साल से कर रहा था प्रपोज
इस घटना के बाद पिता और बहन ने घायल भावना को अस्पताल में भर्ती किया। यहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद भावना के परिजनों ने आरोपी शिवांग के अलावा उसके पिता, मां शैली और फुफेरे बहनोई नितिन त्यागी को भी नामजद कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रहे है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चार साल से भावना को प्रपोज कर रहा था। जब वह ब्याह के लिए नहीं मानी तो उसे मार डाला। पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ उसके पिता को भी पकड़ लिया है। मृतका भावना और आरोपी शिवांग दोनों ही करौंदा चौधर के रहने वाले हैं। जिनके घरों में करीब 300 मीटर का अंतर ही है।