बिजनौर जिले की हल्दौर पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हल्दौर थाना क्षेत्र के इनामपुरा निवासी देवेंद्र पुत्र ऋषि के रूप में हुई है। पुलिस अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी में है। पीड़िता ने 27 नवंबर को हल्दौर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि देवेंद्र ने उसे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में उसने पीड़िता के साथ रेप किया। युवती के अनुसार, जब उसने देवेंद्र से शादी करने का दबाव डाला, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में जानकारी साझा करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अन्य विधिक कार्रवाई जारी है।