राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एक बार फिर दादा बन गए हैं। उनके छोटे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। तेजस्वी ने खुद सोशल मीडिया पर बच्चे की तस्वीर साझा कर यह खुशखबरी दी तो वहीं बहन रोहिणी आचार्य ने अपने भतीजे को प्यार से ‘जूनियर टूटू’ कहकर उसका स्वागत किया।

तेजस्वी ने अपने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) और फेसबुक अकाउंट पर बच्चे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और खुश हूं। जय हनुमान!”

रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “गौरवान्वित मां-पापा, दादा-दादी और बहन कात्यायनी को ढेर सारी बधाई। हमारे जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।” राजद के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी इस खुशी के मौके पर बधाई संदेश जारी किया गया जिसमें लिखा था, “नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को पुत्र रत्न की प्राप्ति और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को फिर से दादा बनने की हार्दिक शुभकामनाएं।”

कोलकाता के अस्पताल में हुआ जन्म

बच्चे का जन्म कोलकाता के एक अस्पताल में हुआ है। यह तेजस्वी यादव का दूसरा बच्चा है। इससे पहले 2023 में उनकी बेटी का जन्म हुआ था जिसे परिवार ने कात्यायनी नाम दिया है। लालू परिवार में सबसे छोटे तेजस्वी यादव दो बार बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेट भी खेलते थे। वह नौवीं कक्षा तक पढ़े हैं और स्कूल ड्रॉपआउट हैं। वह आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का भी हिस्सा रहे हैं और फिलहाल बिहार विधानसभा में राघोपुर से विधायक हैं।

पारिवारिक तनाव के बीच आई खुशखबरी

यादव परिवार इन दिनों घरेलू कारणों से भी सुर्खियों में है। 25 मई को राजद विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। राजद सुप्रीमो ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए यह घोषणा की थी। इस पारिवारिक तनाव के बीच तेजस्वी के घर बेटे का आगमन लालू परिवार के लिए एक खुशी का मौका लेकर आया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights