राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) खेल प्रकोष्ठ की तरफ से निकाली जाने वाली चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा का शुभारंभ 10 दिसंबर को सहारनपुर जनपद के मां शाकंभरी सिद्धपीठ से होगा। खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह ने बताया कि यात्रा को लेकर रूट प्लान तैयार कर लिया गया है, जो सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ और गाजियाबाद होते हुए दिल्ली किसान घाट पर पहुंचकर समाप्त होगी।
10 दिसंबर को सुबह नौ बजे यात्रा का शुभारंभ मां शाकंभरी सिद्धपीठ से होगा। इसके बाद सहारनपुर हसनपुर चुंगी से सरसावा, नकुड़, गंगोह, नानौता, थानाभवन और रात्रि विश्राम शामली में होगा। 11 दिसंबर को शामली से कैराना, कांधला, बड़ौत, बामनौली, रंछाड़ और रात में पुसार पहुंचेगी।
12 दिसंबर को बड़ौत से छपरौली और अन्य गांव से होते हुए वापस बड़ौत पहुंचेगी। इसी तरह 13 दिसंबर को सरूरपुर, बागपत, सिवालखास, दबथुवा और मेरठ में आगमन में होगा। 14 दिसंबर को मेरठ दिल्ली बाईपास होते हुए सिवाया, दौराला, भराला होते हुए खतौली, मुजफ्फरनगर, सिसौली, बुढ़ाना और फिर शुक्रताल पहुंचेगी।