भारत में चल रही जी-20 बैठक से पहले मोरक्को में भूकंप ने तबाही मचा कर रख दी है। इस भयानक त्रासदी में अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना को लेकर पूरी दुनिया ने दुख प्रकट किया है। वहीं जी-20 बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
पीएम मोदी ने कहा कि कि कुछ देर पहले मोरक्को में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति में अपनी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं। हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों। इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है। हम उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं।