मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कृष्णापुरी से बीते दिवस लापता हुई अधेड़ महिला ने मोती झील में कूदकर आत्महत्या कर ली है। आज सुबह लापता महिला का शव मिल गया है। इस दुखद हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे और पुलिस की सहायता से शव को बाहर निकाल लिया। ज्ञातव्य है कि कल गायब हुई महिला अनीता सिंहल पत्नी अरविंद सिंहल निवासी कृष्णापुरी की काली नदी मोती झील से शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।