केरल में सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एल.डी.एफ.) ने पलक्कड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में एन.डी.ए. के इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार अब्दुल सलाम को शामिल न करने पर भाजपा पर निशाना साधा है। माकपा नेता ए. के. बालन ने आरोप लगाया कि मलप्पुरम निर्वाचन क्षेत्र से एन.डी.ए. उम्मीदवार सलाम को कार्यक्रम से अलग कर दिया गया, हालांकि पहले यह घोषणा की गई थी कि वह इसका हिस्सा होंगे।
मुस्लिम उम्मीदवार ने दी ये सफाई
बालन ने दावा किया कि इससे गलत संदेश गया कि एक मुस्लिम मोदी के करीब खड़ा नहीं हो सकता । जबकि सलाम ने इस बात को खारिज कर दिया है और कहा कि कोई भेदभाव नहीं है। सलाम ने कहा कि उन्हें रोड शो में आमंत्रित नहीं किया गया था और वह केवल मोदी से मिलने और उन्हें मलप्पुरम में आमंत्रित करने के लिए पलक्कड़ गए थे। उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने सुना है कि कुछ उम्मीदवार रोड शो में हिस्सा लेने वाले थे। मुझे इसमें आमंत्रित नहीं किया गया था। मैं रोड शो में हिस्सा लेने के लिए वहां नहीं गया था। मैं वहां प्रधानमंत्री से मिलने और उन्हें मलप्पुरम में आमंत्रित करने के लिए गया था। केरल से एन.डी.ए. के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार सलाम ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि मैं उनसे मिला और खुद को मलप्पुरम से उम्मीदवार के रूप में पेश किया। वह मुझे देखकर मुस्कुराए और शुभकामनाएं दीं। मैंने इच्छा जतायी की कि वह मलप्पुरम का दौरा करें और फिर वह आगे बढ़ गये ।’’