मुजफ्फरनगर में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर से अजान की आवाज आने का आरोप लगाते हुए हिंदू जागरण मंच ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। मंच कार्यकर्ताओं ने कहा कि अजान से ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। जिला प्रशासन से मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर उतारने की मांग की गई।
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बेसहारा पशुओं को भी गौशाला पहुंचाने की मांग जिला प्रशासन से की। मुजफ्फरनगर में हिंदू जागरण मंच ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन देकर हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहा है। मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर से अजान की आवाज आ रही है। जिसके चलते वायु प्रदूषण हो रहा है।
पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। मंच संयोजक वीरेंद्र त्यागी ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन ने कानून तोड़ने वालों के साथ सांठगांठ की हुई है। डीएम से मांग की गई कि तुरंत जांच कराकर आरोपियों पर कार्रवाई की जाए और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जाएं। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आवारा, बेसहारा पशुओं को भी सड़कों से दूर ले जाया जाए। चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन का रवैया ढुलमुल रहता है तो हिंदू जागरण मंच मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन करेगा।