मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में तीन दिन पूर्व रात में घर में चारपाई पर सोई मां बेटी की हत्या का पुलिस ने आज सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक बेटी के पूर्व प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार हत्या कांड का खुलासा किया है। पुलिस गिरफ्त में आए मृतक बेटी के प्रेमी ने पुलिस पूछताछ में ये खुलासा किया है की उसकी प्रेमिका उसे धोखा देकर किसी और से बात करने लगी थी। जिसके चलते सोमवार की देर रात उसने अपनी प्रेमिका के घर पहुंचकर मां बेटी की गला दबाकर हत्या कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि दिनांक 25/26 की रात्रि को घर में सो रही एक मां और बेटी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई थी एवं थाना पुलिस को 26 तारीख की सुबह इसकी सूचना मिली एवं सभी आला अधिकारियों ने इसमें मौके का निरीक्षण किया और जो सीसीटीवी वह अन्य एविडेंस वहां से मिले वह कलेक्ट किए गए साथ ही बॉडी को पीएम के लिए भेजा गया और जो उनकी पीएम रिपोर्ट है उससे स्पष्ट हुआ कि इन दोनों की हत्या गला दबाकर की गई है।
पुलिस ने इसमें शक के आधार पर कार्रवाई शुरू की एवं एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उस अभियुक्त ने स्वीकार किया कि जो मृतका बेटी थी उससे इसके पहले प्रेम संबंध थे और उसके बाद में उनके प्रेम संबंध आपस में टूट गए थे तो इस बात से यह दुखी होकर बदला लेने के लिए यह रात्रि में उनके घर में घुसा एवं जो इसकी पूर्व प्रेमिका थी पहले उसका गला दबा कर हत्या कर दी। इस दौरान पास में सो रही मां जाग गई थी तो उसने उनकी भी गला दबाकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है एवं इसमें क्योंकि गला दबाकर हत्या की गई थी। कोई आला कत्ल या कोई अन्य समान बरामद नहीं हुई है। अभियुक्त उन्हीं के गांव का रहने वाला है एवं पहले इसका अपनी प्रेमिका से कांटेक्ट था और दोनों आपस में बात किया करते थे और जब उनकी बातचीत बंद हो गई तो इसी बात से यह परेशान होकर उसने हत्या को अंजाम दिया है।