पुलिस लाइन में एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि 28 अगस्त को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एटूजेड रोड पर आरिफ सैफी की दुकान से वैल्डिंग मशीन, ग्राइंडर, ड्रिल मशीन और अन्य सामान चोरी हुआ था। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु की थी। उसके बाद 5 सितंबर की रात शुभम शर्मा की निर्माणाधीन दुकान में बिजली, एसी, कैमरे की वायर समेत अन्य सामान चोरी हुआ था।
पुलिस ने इस मामले में भी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एसपी सिटी ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा ने अपनी टीम के साथ दोनों चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए संदीप व सतीश निवासीगण अवध विहार थाना नई मंडी व राहुल निवासी जनकपुरी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों ने दोनों घटना अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर कटर मशीन, ग्राइंडर, फोन, कॉपर का तार, केब वायर, ड्रिल और वैल्डिंग मशीन आदि सामान बरामद किया।