मुजफ्फरनगर में वन विभाग के जंगल में असलहा फैक्टरी संचालित करने वाले जीजा और साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से बड़ी संख्या में असलहा और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए। दोनों आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस लाइन सभागार में बृहस्पतिवार को कार्यवाहक एसपी देहात व एसपी क्राइम प्रशांत कुमार ने बताया कि रामराज थाना पुलिस ने अवैध तरीके से असलहा बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी एक-दूसरे के जीजा और साले हैं। 24 जनवरी को रात आठ बजे सूचना मिलने पर थाना पुलिस गंगा बैराज के पास पुस्ता वाले कच्चे रास्ते पर वन विभाग के जंगल में आरोपियों की धरपकड़ के लिए पहुंची। इस दौरान जावेद निवासी नंगला लियावली थाना रतनपुरी और उसका साला आलिम निवासी जई थाना भावनपुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया। साथ ही जंगल में संचालित फैक्टरी से अवैध शस्त्र बरामद गिए।