मुजफ्फरनगर में वन विभाग के जंगल में असलहा फैक्टरी संचालित करने वाले जीजा और साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से बड़ी संख्या में असलहा और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए। दोनों आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस लाइन सभागार में बृहस्पतिवार को कार्यवाहक एसपी देहात व एसपी क्राइम प्रशांत कुमार ने बताया कि रामराज थाना पुलिस ने अवैध तरीके से असलहा बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी एक-दूसरे के जीजा और साले हैं। 24 जनवरी को रात आठ बजे सूचना मिलने पर थाना पुलिस गंगा बैराज के पास पुस्ता वाले कच्चे रास्ते पर वन विभाग के जंगल में आरोपियों की धरपकड़ के लिए पहुंची। इस दौरान जावेद निवासी नंगला लियावली थाना रतनपुरी और उसका साला आलिम निवासी जई थाना भावनपुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया। साथ ही जंगल में संचालित फैक्टरी से अवैध शस्त्र बरामद गिए।

उन्होंने बताया कि यह लोग अलग-अलग जगह पर असलहा बनाते थे। इससे पहले जावेद जेल में जा चुका है। इस मौके पर सीओ जानसठ महेश चंद गौतम और प्रभारी निरीक्षक सीता सिंह मौजूद रहे।
एसपी क्राइम प्रशांत कुमार ने बताया कि इससे पहले जब जावेद जेल में था तो इसकी दूसरे अपराधियों से बातचीत हुई। उनकी डिमांड के हिसाब से यह उन्हें असलहा की सप्लाई करते थे। इसके अलावा अंदेशा है कि अब यह बरामद असलहा चुनाव में इस्तेमाल होने वाला था। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
आरोपियों के पास से पांच तमंचे (315 बोर), एक मसकट डबल बैरल (12 बोर), पांच तमंचा बॉडी अधबनी, छह नाल, सात स्प्रिंग, तीन छेनी व एक सुम्मी, छह बिट, चार रेती, दो आरी, चार पीस रेगमाल, एक लाई, एक हथौड़ा, एक ड्रील मशीन, 15 फायरिंग पिन, 17 हैमर, 10 ट्रैगर, नौ मुहर, एक ट्रिगर गार्ड सहित बड़ी संख्या में असलहा बरामद हुआ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights