उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिनों से चल रहे महाकुंभ विधिवत तरीके से समापन हो गया है. महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान के बाद आज गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान वो मेला आयोजन में शामिल अफसरों, कर्मचारियों और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों से मुलाक़ात करेंगे और उन्हें सम्मानित भी करेंगे. 

सीएम योगी के साथ इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और कैबिनेट के कई मंत्री भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी अपनी कैबिनेट के साथ नाव के जरिए अरैल घाट तक गए. जहां उन्होंने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और मंत्रियों के साथ अरैल घाट पर झाड़ू लगाकर लगाया. 

अरैल घाट पर की पूजा अर्चना
स्वच्छता अभियान में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट पर विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की. उन्होंने त्रिवेणी घाट पर पूजन किया और आरती उतारी. महाकुंभ के सफल आयोजन पर संतों ने खुशी जताई.  मुख्यमंत्री ने महाकुंभ 2025 के समापन पर औपचारिक ऐलान किया.महाकुंभ के सफल आयोजन पर संतों ने जताई खुशी. 

#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट पर पूजा की। pic.twitter.com/SyvcBwbeQi— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025

सफाई अभियान के लिए मिला अवॉर्ड
इस महाकुंभ में कई तरह के बडे़ रिकॉर्ड बने. इसमें एक रिकॉर्ड सफाई अभियान को लेकर बना. उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकु्ंभ के दौरान सबसे बड़े समन्वयित सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. जिसका आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने पुरस्कार प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि प्रयागराज अब आधुनिक सिटी बन गई है. सबने मिलकर बेहतर आयोजन किया सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं. 

#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार ने #MahaKumbh2025 के दौरान सबसे बड़े समन्वयित सफाई अभियान का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने पुरस्कार प्राप्त किया। pic.twitter.com/hiIHoQ5sEQ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2025

मुख्यमंत्री आज दिनभर महाकुंभ नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सीएम महाकुंभ को ऐतिहासिक, दिव्य, भव्य, स्वच्छ, सुरक्षित और डिजिटल बनाने में योगदान देने वाले कर्मचारियों और संस्थाओं से मुलाकात करेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे. शाम को सीएम योगी पुलिसकर्मियों से भी संवाद करेंगे और सुरक्षित कुंभ के लिए उनका आभार प्रकट करेंगे. इसके अलावा, कुम्भ की व्यवस्था में लगे अधिकारियों और मेला प्रशासन से जुड़े लोगों के साथ भी उनकी बैठक प्रस्तावित है. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights