मुजफ्फरनगर। रविवार को ग्रांड प्लाजा मॉल में दून वैली ने एक बार फिर बेबी शो और टेलेंट हंट का आयोजन किया। इसके अंतर्गत विभिन्न कैटेगरी में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूल प्रधानाचार्य सीमा शर्मा, डायरेक्टर अनुराग सिंघल, स्कूल प्रबंधक राज किशोर गुप्ता ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के साथ स्कूल फाउंडर हर्ष सिंघल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर सम्मान व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि राशि मित्रा, कामिनी बंसल, अंजना बंसल का स्वागत स्कूल परंपरा अनुसार तिलक लगाकर तथा पुष्प भेंट करके किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 0 से 5 साल के बच्चों की प्रस्तुति के साथ हुआ जिसमें विभिन्न वेश भूषा पहन कर आई नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने रंग बिखेरे। भारतीय परिधानों में बच्चों की प्रस्तुति शानदार रही। टैलेंट हंट कैटेगिरी में बच्चों ने नृत्य, गायन, वादन जैसी कलाओं के प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया पेरेंट्स के लिए भी विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने सभी पेरेंट्स के प्रयास को तहे दिल से सराहा। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों के लिए इस प्रकार के शानदार मंच उनकी कला को निखारने में सहायक होते हैं इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य उनके आत्मबल को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। ये बच्चे देश के भावी नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि संस्कारों को उनके हृदय स्थल पर अंकित करने का दून वैली का यह छोटा सा प्रयास सफल रहा। उन्होंने सभी आए हुए मेहमानों और माता-पिता का तहे दिल से धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल ब्रांच हेड मिस जसवीर कोर, मिस ईवा, मिस अदिति उपस्थित रही तथा सभी अध्यापिकाओ का सहयोग सराहनीय रहा।