केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से रविवार 6 मई को जारी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में, देश में बीते 24 घंटे में COVID-19 के 2,380 नए मामले और 15 मौतें दर्ज किए गए हैं। देश में कुल एक्टिव कोरोनावायरस केस 27,212 हैं। 6 अप्रैल को देश में कुल एक्टिव मामले 30,041 थे। अब अगर बीते दिनों के कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़ों की बात करें तो 6 मई को 2,961 केस दर्ज किए गए थे। 4 मई को 3,962 केस, 3 मई को 3720 केस तो 1 मई को 4,282 नए मामले मिले। 30 अप्रैल को 5,874 कोरोनावायरस केस, 29 अप्रैल को 7,171, तो 28 अप्रैल को 7,533, 27 अप्रैल को 9,355, 26 अप्रैल को 9,629 नए केस और 29 मौते दर्ज की गई थी। इससे पूर्व 25 अप्रैल को 6,660, 24 अप्रैल को 7,178, 23 अप्रैल को 10,112 22 अप्रैल को 12,193, 21 अप्रैल को 11,692 केस, 20 अप्रैल को 12,591 केस और 19 अप्रैल 10,542 कोविड-19 केस पाए गए।

देश में 27,212 कुल कोरानावायरस एक्टिव केस

देश में कोरानावायरस की रफ्तार धीमी पड़ रही है। और यह उम्मीद लगानी चाहिए कि, देश से यह बीमारी जल्द ही पूरी तरह से खत्म हो जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में आज रविवार 7 अप्रैल को कोरोनावायरस के 2,380 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या एक दिन पूर्व के 30,041 मामलों से घटकर 27,212 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 4.49 करोड़ (4,49,69,630) हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से 15 मौतों के साथ कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,659 हो गई है।

वर्तमान में कोविड-19 के कुल 27,212 एक्टिव मामले हैं। इन एक्टिव मामलों में कुल संक्रमणों का 0.06 फीसद शामिल है। राष्ट्रीय कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.75 फीसद दर्ज की गई। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,10,738 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights