बतादें कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशान देही पर मोबाइल और कपड़े बरामद किए हैं। आरोपियों ने गुल्ली-डंडा खेलने के दौरान हुए विवाद की रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एएसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि बिजनौर कोतवाली नगर के गांव पेद्दा निवासी बिजेंद्र कश्यप (21) पुत्र बुद्ध सिंह की हत्या में पुलिस ने गांव निवासी शाहिद पुत्र जफर और आकिब पुत्र नियाजुद्दी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ब्लेड, मृतक के कपड़े और खून से सने कपड़े भी बरामद किए है। पुलिस ने जांच में पाया कि अभिुयक्तों का दो दिन पहले बिजेंद्र से गुल्ली-डंडा खेलने को लेकर विवाद हुआ था। इसकी के चलते अभियुक्तों ने चाकुनुमा ब्लेड से बिजेंद्र का गला रेतकर हत्या कर दी थी और बिजेंद्र के गले में बेल्ट का फंदा लगाकर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए थे। अभियुक्त मोबाइल को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर फेंक गए थे।
एसपी के निर्देश पर हत्याकांड में तीन से चार टीमें जांच में जुटी थी। जब पुलिस जांच कर रही थी तो जांच में पाया कि दो दिन पूर्व बिजेंद्र और अभिुयक्तों को आपस में गुल्ली डंडा खेलने को लेकर विवाद हुआ था। इसी के चलते पुलिस ने शाहिद और आकिब को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
एएसपी सिटी ने बताया कि बिजेंद्र सोमवार को अपने साथी अंकित के साथ झालू में एक विवाद समारोह में गया था। बिजेंद्र तो लौट आया था लेकिन साथी अंकित वहीं रूक गया था। बिजेंद्र ने गांव के पास मेरठ-पौड़ी हाईवे स्थित आम के बाग में शराब पी और गुस्से में शाहिद को कॉल कर बाग में बुलाया था।

पुलिस के मुताबिक बिजेंद्र की कॉल पर अभियुक्त शाहिद और आकिब आम के बाग पहुंच गए थे। बिजेंद्र और अभिुयक्तों में गाली-गलौच के बाद हाथापाई हुई। इसके बाद अभियुक्तों ने ब्लेड से बिजेंद्र का गला काट कर हत्या कर दी थी।

कोतवाली नगर पुलिस को सोमवार रात किसी ने मेरठ-पौडी हाईवे किनारे आम के बाग में लाश पड़े होने की सूचना दी थी। एएसपी सिटी, सीओ सिटी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे थे और मृतक की बिजेंद्र कश्यप पुत्र बुद्ध सिंह निवासी गांव पेद्दा के रूप में की थी। पुलिस को मृतक के शरीर पर चोट के काफी निशान मिले। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights