बिजनौर के थाना धामपुर इलाके में सोमवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि धामपुर के गांव नौरंगाबाद निवासी नीरज जाटव (25) की रंजिश को लेकर सोमवार देर शाम अज्ञात युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मृतक युवक के परिजनों को समझाकर शव को कब्जे में लिया। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का कुछ दिन पहले मोहल्ला निवासी कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया था। उस समय मामला शांत करा दिया गया था। आरोप है कि सोमवार को एक बार फिर विवाद हो गया था। देर शाम नीरज अपने दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था। बताया गया है कि झगड़े में दोबारा से फैसला करने के लिए नीरज को बुलाया गया। जब नीरज पहुंचा तो अज्ञात युवकों ने उसे गोली मार दी। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गए। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।