बिजनौर में किशोर को कमरे में बंधक बना नंगा कर उसके साथ बेल्टों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पालिका के बाबू को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। अब तक चार लोगों को इस मामले में जेल भेजा जा चुका है।
थाना क्षेत्र के गांव अमखेड़ा संजरपुर निवासी चमन सिंह पुत्र दयाराम ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि उनका 16 वर्षीय पुत्र गोविंदा किसी कार्य से धामपुर गया था। इस दौरन वह पालिका के शिवाजी पार्क में घूमने को चला गया। इस दौरान पालिका के कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बनाकर पार्क में स्थित पुस्तकालय में ले गए और निवस्त्र कर बेल्टों से पीटा।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसे घटना का पता लगा। पुलिस ने रिपोर्ट कायम कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में पालिका के बाबू नितिन कुमार अग्रवाल, सफाई कर्मी मनजीत सिंह, गांव जैतरा निवासी सफाई कर्मी सनी सिंह, थाना क्षेत्र के गांव खानूजट निवासी हेमराज सिंह शामिल है।