बिजनौर जिले में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। महिला के परिजनों ने पति व ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
ग्राम पेदा के रहने वाले लक्की की पत्नी प्रियंका उम्र 26 वर्ष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। महिला की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के काफी लोगों के भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह, सीओ अनिल सिंह, शहर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
मौके पर पहुंचे प्रियंका के पिता सोमवीर सिंह ने बताया की उसकी बेटी का प्रेम विवाह दो साल पहले पेदा के रहने वाले लक्की के साथ हुआ था। उन्होंने शादी में दान दहेज के सामान भी अपनी हैसियत के मुताबिक दिया था। शादी के कुछ महीने बाद ही प्रियंका का ससुराल वाले उसे दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करते रहते थे। कुछ दिन पहले भी ससुरालियों ने उसकी बेटी के साथ मारपीट की थी। तब भी उन्होंने आकर बेटी को समझा दिया था। आज पति-सास और ससुर ने मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर दी। उसके दो जुड़वा बच्चे हैं। जिसमें एक बेटी और एक बेटा है। शहर कोतवाल कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।