बिजनौर जनपद में फेसबुक पर हिंदू धर्म व राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक वीडियो को पोस्ट करने वाले तीन आरोपियों को धामपुर पुलिस ने गिरफ्तार का चालान किया है। कोतवाल किशन अवतार ने बताया कि आरोपियों ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया। उन्होंने कहा कि तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार किया।

तीनों आरोपी धामपुर के मोहल्ला नई सराय निवासी इरशाद पुत्र अब्दुल्ला, अजमल पुत्र असगर और भूरा पुत्र शहजाद है। पुलिस पूछताछ में इरशाद ने बताया कि अजमल और भूरा की छत पर पहुंच कर उन्होंने आपत्तिजनक वीडियो को तैयार किया। इसके बाद वायरल करने का प्लान बनाया।

बताया गया कि अजमल और भूरा ने वीडियो बनाई, जबकि इरशाद ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। बाद में उन्होंने इस आपत्तिजनक वीडियो को इरशाद की फेसबुक आईडी पर पोस्ट कर दिया। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उधर, आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले को लेकर हिंदू संगठनों के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चौधरी अरुण प्रताप सिंह ने इस मामले में इरशाद पुत्र अब्दुल्ला के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाल ने बताया कि जांच करने के बाद भूरा और अजमल के नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में आए। पुलिस द्वारा तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights