बिजनौर के बढ़ापुर में देर रात अज्ञात बाइक सवारों ने दो युवकों पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया। सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गई। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र का है। जहां देर रात लगभग 9 बजे तीन अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने मोहल्ला पठानान जामा मस्जिद के पास दो लोगों को चाकू मारकर मौके से फरार हो गए।
घायल के जीजा दिलशाद ने बताया की उसका साला खालिद घर से खाना खाकर बाहर टहलने गया था। इसी दौरान बाइक सवारों ने एक अन्य युवक पर चाकू से हमला किया तो खालिद ने शोर मचाकर उसे बचाने का प्रयास किया। जिसके बाद बदमाशों ने खालिद को भी चाकू मार दिया और फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। भीड़ ने बाइक सवारों को दौड़ कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात नकाबपोश बाइक सवारों को भीड़ से बचाते हुए पुलिस थाने ले गई और पूछताछ में जुट गई। वहीं एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस की बाइक से उतरकर एक बदमाश भीड़ से मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। फिर भीड़ भी उसकी तरफ दौड़ती हुई दिख रही है। वहीं इस मामले में बढ़ापुर थाना अध्यक्ष का कहना है कि दो युवक चाकू लगने से घायल हुए हैं। अस्पताल में भर्ती कर दिया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।