बिजनौर के सहकारी गन्ना विकास समिति के पांच सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं। गन्ना समिति के शेष छह संचालक प्रत्याशी चुनने के लिए बुधवार को मतदान हुआ। चंदोक क्षेत्र के प्रत्याशी सुधीर और संदीप पक्ष के बीच मतदान केंद्र के बाहर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
देखते ही देखते दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और लाठी डंडे चले। इस दौरान चली गोली से भगदड़ मच गई। मारपीट में चंदोक निवासी सुधीर, ब्रजकुमार, सूरतपाल, लोकेंद्र सिंह, वीरपाल सिंह घायल हो गए। पुलिस घायलों को समीपुर ले गई, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद सुधीर, ब्रजकुमार और सूरतपाल को बिजनौर के लिए रेफर कर दिया।
घटना के बाद गन्ना समिति पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह, सीओ देश दीपक सिंह ने पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाला। गन्ना समिति से सटे कॉलोनी के रास्ते से आवागमन भी बंद कर दिया गया। गन्ना समिति में कड़ी सुरक्षा के बीच संचालक पद के लिए मतदान हुआ।