उत्तर प्रदेश के संभल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर जिले के रजपुरा थाना इलाके के गांव के जंगल में एक युवक और युवती का पेड़ पर फंदे पर लटका शव मिला है। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह पूरा मामला रजपुरा थाना इलाके के गांव सिंघोला जैतसिंह का है, जहां एक युवक और युवती का दुपट्टे से लटका हुआ शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं, सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई मौके पर पहुंची। पुलिस ने पेड़ पर लटके हुए दोनों के शवों को नीचे उतारकर उनका पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।
सूत्रों के मुताबिक, प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक युवक महेश कुमार और मृतका की पहले से जान पहचान थी और दोनों ही एक दूसरे से प्रेम करते थे। सोमवार की सुबह आठ बजे के करीब युवती अपने घर से निकली थी। दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश करना शुरू किया। इसी दौरान गांव के जंगल में युवती और उसके प्रेमी का शव एक ही दुपट्टे के दो अलग-अलग फंदे से लटके दिखाई दिए।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक युवक और युवती का पेड़ पर शव लटका मिला है। प्रथम दृष्टया दोनों का एक साथ ही सुसाइड करने की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना सामने आ रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, प्रेमी और प्रेमिका की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।