उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर के वार्ड दस से मुस्लिम सभासद के नाम के आगे ‘श्री’ लगाने पर बवाल हो गया। कथित तौर पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सलमान से अपने नाम के आगे से ‘श्री’ हटाने को कहा। इसको लेकर हुई बहस के बाद कथित हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सभासद सलमान की पिटाई कर दी। नगर पालिका के रिकॉर्ड रूम में मारपीट से अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पर पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी तहरीर देकर पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, मोदीनगर नगर पालिका की लंकापुरी कॉलोनी निवासी सलमान वार्ड दस से सभासद हैं। नगर पालिका परिषद प्रत्येक सभासद के घर के बार उसकी नेम प्लेट लगवा रही है। इस नेम प्लेट में सभी सभासदों के नाम के आगे ‘श्री’ लगाया गया है। इसी को लेकर कथित हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सलमान से अपने नाम के आगे से ‘श्री’ हटाने को कहा। साथ ही ‘श्री’ नहीं हटाने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
सभासद सलमान का कहना है कि बुधवार शाम को नगरपालिका परिषद में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी बीच वहां खुद को हिन्दू संगठन का कार्यकर्ता बताते हुए कुछ लोग पहुंच गए। उन्होंने पहुंचते ही सलमान से मारपीट शुरू कर दी। सलमान ने बताया कि वह रिकॉर्ड रूम में बैठे थे। मारपीट होने से वहां अफरातफरी मच गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले और एक-दूसरे को कुर्सियां मारी गईं।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि बुधवार को मोदीनगर नगर पालिका के रिकॉर्ड रूम में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाकर तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।