दिल्ली-एनसीआर में दो हफ्ते बाद एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके शाम चार बजकर 8 मिनट पर दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, समेत आसपास के शहरों में महसूस किए गए। इनकी रिक्टल स्केल तीव्रता 3.1 दर्ज की गई।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद जिला रहा है। जमीन के 10 किलोमीटर नीचे धरती में हलचल हुई है। आपको बता दें कि दो सप्ताह पहले यानी तीन अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों से धरती कांपी थी। तब भूकंप की तीव्रता 6 से अधिक मापी गई थी, जिसका केंद्र नेपाल बना था।
इससे पहले 17 अगस्त को दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त रिक्टर स्केल पर केवल 1.5 की तीव्रता रिकॉर्ड की गई थी।
India Vs Pakistan World Cup 2023: Virat Kohli ने Babar Azam को Gift की अपनी Signed Jersey, वीडियो
Earthquake tremors felt in Delhi. Details awaited. pic.twitter.com/nRMLKZ9DdK
— ANI (@ANI) October 15, 2023
10 माह में 7 बार कांपी दिल्ली की धरती
- 23 जनवरी 2023- 5.8 (तीव्रता)
- 21 मार्च 2023- 6.6
- 28 मई 2023- 5.2
- 13 जून 2023- 5.4
- 5 अगस्त 2023- 5.8
- 17 अगस्त 2023- 1.5
- 3 अक्टूबर 2023- 6.0
Earthquake of Magnitude:3.1, Occurred on 15-10-2023, 16:08:16 IST, Lat: 28.41 & Long: 77.41, Depth: 10 Km ,Location: 9km E of Faridabad, Haryana, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/bTcjyWm0IA @KirenRijiju @Dr_Mishra1966 @moesgoi @Ravi_MoES pic.twitter.com/gG5B4j3oBs
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 15, 2023
क्यों आता है भूकंप ?
दरअसल, पृथ्वी के अंदर कुल 7 प्लेट्स होती हैं। यह सभी चलायमान रहती हैं। जब भी यह प्लेट्स आपस में टकराती हैं, जो कंपन्न होता है। ऊर्जा बाहर निकलने की कोशिश करती है। यही हलचल भूकंप बन जाता है। भूकंप का केंद्र जितना सतह से करीब होता है, तबाही का असर भी उतना अधिक होता है।