रणबीर कपूर के साथ शादी के बाद आलिया भट्ट अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। इसकी पर्सनल लाइफ पर तो लोगों की नजरें बनी ही रहती हैं। साथ ही इसके अलावा इसके नए प्रोजेक्ट्स को लेकर भी फैन्स एक्साइटेड रहते हैं। इसी बीच एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है और वजह हैं दीपिका पादुकोण। रह गए न आप भी हैरान। दरअसल, ट्रोलर्स का आरोप है कि फैशन के मामले में आलिया भट्ट अपने पति की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण को कॉपी करती हैं। ऐसा कई बार देखने को मिला है कि आलिया ने सेम दीपिका जैसी ड्रेस पहनी है।
ट्रोलर्स का आरोप है कि फैशन के मामले में आलिया भट्ट अपने पति की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण को कॉपी करती हैं। ट्रोलर्स का मानना है कि ऐसे एक नहीं, कई मौके देखे गए हैं जब आलिया ने दीपिका की स्टाइल को दोहराया।

हाल ही में आलिया भट्ट दोहा में एक ज्वैलरी और घड़ी एग्जीबिशन में शामिल होने पहुंची थीं, जिसके लिए उन्होंने वाइट कलर के आउटफिट को चुना था। इस केप वाले पैंट-सूट को फैशन डिजाइनर Harith Hashim के कलेक्शन से पिक किया था, जिसमें नॉच लेपल ब्लेजर नजर आ रहा था। बेशक इस लुक में अदाकारा खबसूरत लग रही थीं, लेकिन उनपर कॉपी कैट का आरोप लग गया है।
 

dee.jpgएक्ट्रेस की इन तस्वीरों के बाद दीपिका की कुछ तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिनमें वो बूबहू वैसा ही नॉच-लेपल वाइट ब्लेजर पहना हुआ था, जिसमें फ्लोर गेजिंग गेप शामिल थी।

इतना ही नहीं दोनों की कुछ और तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें आलिया दीपिका का लुक कॉपी करते दिखाई दे रही हैं। एक तस्वीर में दीपिका व्हाइट लॉन्ग ब्लेजर और फॉर्मल पैंट में दिख रही हैं। वहीं इसके बगल वाली तस्वीर में भी अदाकारा ने सेम लुक लिया हुआ है।

दोनों तस्वीरों को साथ देखा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों हसीनाओं का लुक लगभग सेम लग रहा है।वहीं दीपिका पादुकोण के एक फैन ने आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण का एक पिक्चर शेयर की है। इसमें दोनों ही एक्ट्रेस सेम ड्रेस में नजर आ रही हैं।

इस पिक्चर में आलिया भट्ट एक मैगजीन के लिए कवर पेज के लिए किए गए शूट में नियॉन ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी है तो वहीं दीपिका ने 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में सेम ऐसी ही ड्रेस पहनी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights