दिल्ली में 13 नवंबर से शुरू होने वाला ऑड-ईवन नियम फिलहाल लागू नहीं किया जाएगा।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि 13 नवंबर से ऑड-ईवन नियम लागू करने के फैसले को दिल्ली सरकार ने अभी के लिए स्थगित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि अगर स्थिति फिर से गंभीर होती है तो इस पर सरकार विचार करेगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पंहुच गया था। लेकिन बीती रात की बारिश के बाद जो एक्यूआई 450 था वो आज 300 हो गया है और अभी और कम होने की उम्मीद है।
गोपाल राय ने कहा कि अगर स्थिति फिर से गम्भीर होती है तो इस पर (ऑड ईवन) आगे विचार किया जायेगा। दिवाली के बाद सरकार प्रदूषण की समीक्षा बैठक करेगी और उसके बाद फ़ैसला लिया जाएगा।
बता दें कि पहले दिल्ली सरकार ने 13 से 20 नवंबर तक इसे लागू करने का ऐलान किया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज कहा कि अभी ऑड-ईवन को लागू नहीं किया जाएगा।