दिल्ली के सदर बाजार इलाके में शुक्रवार को एक घर की छत पर आग लग जाने के बाद एलपीजी के छोटे सिलेंडर में विस्फोट हो गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डीएफएस के अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब छह बजकर 55 मिनट पर प्रताप मार्केट में आग लगने की सूचना मिली। बताया गया कि आग प्रताप मार्केट स्थित एक घर की छत पर बने अस्थायी ढांचे में लगी थी।
अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल के तीन वाहनों को मौके पर भेजा गया। डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘घटना के दौरान एलपीजी का एक छोटा सिलेंडर फट गया।
हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि शाम करीब सात बजकर 15 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने का वास्तविक कारण पता नहीं चल पाया है।