हिमाचल प्रदेश के भरमौर में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक परिवार के 3 सदस्यों की जान चली गई और 2 लोग घायल हो गए। यह हादसा भरमौर-भरमाणी सड़क पर सावनपुर के पास आधी रात करीब 12:30 बजे पेश आया है।
इस हादसे में भरमौर के संचूई गांव निवासी 2 भाइयों और एक की पत्नी की मौत हो गई है, जिनकी पहचान विजय कुमार पुत्र धर्म सिंह, तृप्ता देवी पत्नी विजय कुमार और कमलेश कुमार पुत्र धर्म सिंह के रूप में की गई है। वहीं घायल नंदिनी देवी पुत्री विजय कुमार का इलाज सिविल अस्पताल भरमौर में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल शिवकुमार पुत्र मान सिंह को मेडिकल कॉलेज चम्बा रैफर किया गया है।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने रातभर राहत कार्य करते हुए शवों को खाई से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शवों का पोस्टमार्टम आज भरमौर में किया जाएगा। हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी हुई है।