ग्राम पंचायत में मिशन प्रबंधक बन गई। अब महिला अपने पति को छोड़ दी। वो अब ग्राम पंचायत सचिव के साथ रहने लगी है। युवक जब अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने आया तो मारपीट की। पीड़ित ने DM और SP से न्याय की गुहार लगाया है। सीताशरण चित्रकूट के रैपुरा गांव का रहने वाला है। सीताशरण बुधवार को डीएम को शिकायती लेटर दिया। उसने बताया कि उसकी शादी नीलम के साथ 6 मार्च 2011 को हुई थी। दोनों को एक बेटा और एक बेटी है। सीताशरण मजदूरी करके ससुराल में घर बनवाया। पत्नी को पढ़ाया लिखाया। 16 दिसंबर 2019 को पत्नी नीलम की फतेहपुर के बहुआ ब्लॉक में मिशन प्रबंधक के पद पर नौकरी लग गई।
नीलम दोनों बच्चों के साथ बहुआ कस्बे में रहने लगी। इसी दौरान नीलम का ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिव अनूप सिंह से प्रेम प्रसंग हो गया। वह बच्चों के साथ अनूप सिंह के साथ रहने लगी। सीताशरण दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है। जब पता चला तो पत्नी से मिलने फतेहपुर आया। नीलम और पंचायत सचिव अनूप सिंह ने मारपीट कर भगा दिया। बच्चों से भी नहीं मिलने दिया।
पत्नी नीलम ने सीताशरण के आरोपों को गलत बताया है। नीलम का कहना है कि सीताशरण शराब का आदी है और शराब पीकर उनके और बच्चों के साथ मारपीट करता है। महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले सीताशरण शराब पीकर आया और अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगा। इस पर बीडीओ ने उसे बाहर निकाल दिया। नीलम का कहना है कि जब से उसने पति को पैसे देने बंद कर दिए हैं वह खुन्नस में झूठे आरोप लगाकर अधिकारियों से शिकायत कर रहा है। वह डीएम और एसपी से मिलकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगी।